ADD 1

Friday, March 26, 2021

Life Management


 

भारत का सबसे चौड़ा जलप्रपात, चित्रकोट जलप्रपात

 


भारत का 
सबसे चौड़ा जलप्रपात, चित्रकोट जलप्रपात

इंद्रावती नदी बस्तर की प्राणदायिनी नदी है। इसी नदी पर है भारत का सबसे चौड़ा चित्रकोट जलप्रपात!

980 फ़ीट चौड़ा और लगभग 100 फ़ीट ऊंचा यह जलप्रपात आकार में घोड़े की नाल की तरह दिखने की वजह से भारत का नियाग्रा भी कहलाता है।

बस्तर की स्तुत्य भूमि पर स्थित यह जलप्रपात भारत के छः भौगोलिक विरासतों वाले जलप्रपात में से एक है।

इंद्रावती की ओजस्विन धारा गर्जना करते हुए गिरती है जिसके बहाव में इंद्रधनुष का मनोरम दृश्य आल्हादकारी होता है।

मेरी संस्कृति ..मेरा देश ..मेरा अभिमान 🚩


 *मौलिन्नोंग (एशिया का सबसे स्वच्छ गांव)*


मेघालय के खासी पहाड़ियों के बीच मौलिन्नोंग गांव एशिया के सबसे स्वच्छ गांव के रूप में विश्वप्रसिद्ध है.


इस गांव में प्रवेश करने के लिए ₹50 की प्रवेश शुल्क देना होगा.


यहाँ के मनमोहक दृश्य और अद्भुत सुंदरता प्राकृतिक खूबसूरती और शांति का अनुभव कराने के लिए पर्याप्त है.


इस गांव के हरे-भरे बागानों में एक अलग ही शांति और ठहराव है.


यहाँ स्थित बैलेंसिंग रॉक गांव के बाहरी क्षेत्र में एक छोटे पत्थर पर टिकी हुई है जो तेज़ बारिश और मौसम की मार के बावजूद यूं ही अडिग है. इसे स्थानीय लोगों में ‘मॉ रिंगकू शरतिया’ कहते हैं.


*मेरी संस्कृति ..मेरा देश ..मेरा अभिमान 🇮🇳*

हॉस्टल वार्डन के 669 पदों में भर्ती Chhatrawas Adhikshak Avm Adhikshika Ki Bharti Post 669

यदि आप स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत आवासीय विद्यालय  छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका के पदों में भर्ती का इंतजार कर रहे है तो आप लोगो के लि...