भारत का सबसे चौड़ा जलप्रपात, चित्रकोट जलप्रपात
इंद्रावती नदी बस्तर की प्राणदायिनी नदी है। इसी नदी पर है भारत का सबसे चौड़ा चित्रकोट जलप्रपात!
980 फ़ीट चौड़ा और लगभग 100 फ़ीट ऊंचा यह जलप्रपात आकार में घोड़े की नाल की तरह दिखने की वजह से भारत का नियाग्रा भी कहलाता है।
बस्तर की स्तुत्य भूमि पर स्थित यह जलप्रपात भारत के छः भौगोलिक विरासतों वाले जलप्रपात में से एक है।
इंद्रावती की ओजस्विन धारा गर्जना करते हुए गिरती है जिसके बहाव में इंद्रधनुष का मनोरम दृश्य आल्हादकारी होता है।
मेरी संस्कृति ..मेरा देश ..मेरा अभिमान 🚩
No comments:
Post a Comment