ADD 1

Wednesday, April 14, 2021

आर. के. जी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बलौदाबाजार, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.)

 आर. के. जी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बलौदाबाजार स्व. रामकुमार गुप्ता स्मृति शिक्षण समिति द्वारा संचालित रिसदा रोड बलौदाबाजार में स्थित है, जो महज ही जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।  यहाँ अंग्रेजी एवम हिन्दी दोनों माध्यमों में पढ़ाई की सुविधा है। विद्यालय का सर्वसुविधा युक्त विशाल भवन आई.सी.टी. लैब, प्रोजेक्टर द्वारा अध्यापन कार्य एवं बड़ा प्लेग्राउंड कई उपलब्धियों की कहानी बयां करती है।



यहाॅं पाठ्यक्रम शिक्षा के साथ-साथ स्काऊट गाइड का भी संचालन होता है, स्पोर्टस के लिये सुसज्जित ग्राऊंड, लाईब्रेरी की सुविधा, अनुभवी शिक्षकों द्वारा अध्यापन कार्य किया जाता है जिससे छात्राओं का सर्वांगिण विकास सुनिश्चित किया जाता है। बोर्ड कक्षाओं में विशेष क्लास की व्यवस्था होती है जिससे परीक्षा की तैयारी पाठ्यक्रम का बार-बार रिवीजन किया जाता है जहां से छात्राओं के प्रश्नों का समाधान एवं हर छात्र के ऊंपर फोकस किया जाता है जिससे अलग से कोचिंग की आवश्यकता नहीं होती।



यह विद्यालय अपने आप में कई महान उपलब्धियों को अपने आप में समेटे हुए नये-नये कीर्तीमान स्थापित कर रही है प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं 10वीं, 12वीं में विद्यालय के अधिकांश बच्चे मैरिट में स्थान बनाकर अपना एवं विद्यालय का नाम रोशन करते हैं। यहां के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेल, स्काउट गाईड में राष्ट्रपति पुरस्कार से भी हर वर्ष सम्मानित होते हैं। जो बलौदाबाजार जिला का नाम पूरे देश में रोशन कर रही है।



विद्यालय में पढ़ाई करते-करते छात्र-छात्राओं का सर्वांगिण विकास तो होता ही है साथ पढ़ाई का बेस ईतना मजबूत होता है कि आगे उच्च शिक्षा ग्रहण करने में कोई परेशानी नहीं होती। आर.के.जी. स्कूल से पढ़कर आगे उच्च शिक्षा लेने गये कई छात्र-छात्राएं बड़ी-बड़ी उपलब्धि हासिल कर देश का नाम आगे बढ़ा रहे हैं। यहां के छात्र मेडिकल, आयुर्वेद, इंजीनियरिंग, डाॅक्टर, शिक्षक, सहायक प्राध्यापक, कलेक्टर जैसे बड़े-बड़े क्षेत्रों एवं पोस्ट में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जो बहुत ही गौरव की बात है। यहां से पढ़कर कई छात्र-छात्राएं विदेशों में भी अपनी सेवाएं देकर भारत और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं। छात्र-छात्राओं को भविष्य के कर्णधार के रूप में तैयार करने के लिए आर.के.जी. विद्यालय के संचालक श्री विनय गुप्ता सर का अथक प्रयास का परिणाम है जो यहां के छात्र तरक्की के शिखर पर पहूंच रहे हैं। समस्त बलौदाबाजार-भाटापारा जिला के लोग विद्यालय परिवार को इस उपलब्धि के लिये बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं जो हमारे बच्चों को इतना आगे ले जाने के लिए लगातार प्रयास करते रहते हैं।

‘‘प्रयत्न प्रखर, उच्च शिखर‘‘


No comments:

हॉस्टल वार्डन के 669 पदों में भर्ती Chhatrawas Adhikshak Avm Adhikshika Ki Bharti Post 669

यदि आप स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत आवासीय विद्यालय  छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका के पदों में भर्ती का इंतजार कर रहे है तो आप लोगो के लि...