ADD 1

Thursday, June 18, 2020

व्यथा कथा



कोरोना महामारी की व्यथा कथा कुछ ऐसा रहा।
अंगारो से पैर उनके जलते रहे।
मजदूरों को गये सब छोड़ मालिक,
भूख से पेट जलते रहे।

 
श्रमिकों के परिवार, बच्चों तक ने झुका दिये लंबी रास्तों के सिर,
अंगारों से पैर उनके जलते रहे।
जन्मभूमि तक पहंूचने की ललक में,
रास्ते में कितने पथिक मरते रहे।

उद्योगों के कर्णधार, विश्वकर्मा, मेहनत के कर्मवीर, की दूर्दशा होते रहे,
नमन है उन कर्मवीर श्रमिकों को, जो देशहित में अपना श्रम बल देते रहे।
नमन है उन मानवता के रक्षकों को जो इनको राहों में भोजन, पानी देते रहे।




2 comments:

हॉस्टल वार्डन के 669 पदों में भर्ती Chhatrawas Adhikshak Avm Adhikshika Ki Bharti Post 669

यदि आप स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत आवासीय विद्यालय  छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका के पदों में भर्ती का इंतजार कर रहे है तो आप लोगो के लि...