दिन भर की दुःख, तकलीफ
और निराशा को,
बेफिक्ररी की पोटली में बाँध
दूर फेंक देना,
उम्मीद, आशाओं और खुशियों
के सपनों को,
तकिये के नीचे रखकर सोना
आने वाली सुबह,
संकल्प, विश्वास और उर्जा
के मोतियों से
गूँथी ममतामयी, संवेदनशील और
उत्साही माला लिए
स्वागत करेगी ।
🙏🙏
No comments:
Post a Comment